Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में NIA की छापेमारी

NIA Conducts Raids

NIA Conducts Raids

NIA Conducts Raids : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गुरुवार को आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि NIA की टीम प्रदेश के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों में छापेमारी कर रही है।

अधिकारियों के अनुसार, आतंकी फंडिंग की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई का उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों से जुड़े व्यक्तियों के कट्टरपंथीकरण और चरमपंथी प्रचार के प्रसार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क को नष्ट करना है।

NIA के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने चल रही कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, ‘छापेमारी चल रही है। आगे की जानकारी साझा की जाएगी।’ यह पहल आतंकवाद के वित्तपोषण के दबाव वाले मुद्दे से निपटने के लिए एजेंसी की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर क्षेत्र और उसके बाहर आतंकवाद की जड़ों को खत्म करने के लिए अपने अभियान तेज कर दिए हैं।

Exit mobile version