Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NIA ने साइबर ठगी मामले में दिल्ली के जामिया नगर में छापेमारी की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मानव तस्करी और साइबर ठगी मामले की जांच के तहत दिल्ली के जामिया नगर में हाल में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के घर पर छापेमारी की। शनिवार को की गई छापेमारी में मोबाइल फोन या टैबलेट और कई बैंकों के डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक सहित अन्य वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए। एनआईए ने बयान में कहा कि यह मामला कामरान हैदर और अन्य आरोपियों द्वारा एक आपराधिक साजिश से जुड़ा है, जो भारतीय युवाओं को लाओ पीडीआर के ‘गोल्डन ट्राइंगल’ क्षेत्र में भेजने में संलिप्त थे।

‘गोल्डन ट्राइंगल’ क्षेत्र में थाईलैंड, लाओस और म्यांमा के कुछ हिस्से शामिल हैं। दुनिया में अफीम की व्यापक खेती के कारण ये देश मादक पदार्थों की वैश्विक तस्करी में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। बयान में कहा गया है कि गिरोह के पीड़ितों को लाओ पीडीआर में साइबर जालसाजी के लिए मजबूर किया गया था जिसमें यूरोपीय और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। अब तक की जांच से पता चला है कि हैदर ने पूरे ऑपरेशन में मदद की थी और वह उन पीड़ितों से क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के जरिए पैसे ऐंठने में भी शामिल था, जिन्होंने चीनी जालसाजों के चंगुल से निकलने की कोशिश की थी।

Exit mobile version