बीजापुर (छत्तीसगढ़): पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के जरिए वाहन को उड़ा दिए जाने से दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवानों और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी के अनुसार, जब विस्फोट हुआ, तब जवान दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर पुलिस के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।