नयी दिल्ली: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) और गैर-लाभकारी संगठन द अक्षय पात्र फाउंडेशन (टीएपीएफ) की साझेदारी में दिल्ली में स्कूली बच्चों को 50 लाख मील उपलब्ध कराये गये हैं। कंपनी ने आज यहां कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की भोजन एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों जनवरी 2023 से साथ काम कर रहे हैं। निसान मोटर इंडिया और अक्षय पात्र फाउंडेशन की यह पहल मजबूत एवं शिक्षित पीढ़ी को बढ़ावा देते हुए देश के लिए स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दोनों की साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है।