Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज PM Modi की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक, विपक्ष शासित 7 मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार का किया ऐलान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों के बारे में बात करेंगे। नीति आयोग की बैठक केंद्रीय बजट की घोषणा के बाद हो रही है।

इस बैठक में 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आने से इनकार कर दिया है। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड शामिल हैं। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि वह बजट 2024-25 में राज्यों के साथ भेदभाव का मुद्दा उठाएंगी। बैठक से पहले ममता बनर्जी ने कहा कि नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को वापस लाया जाए।

भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने पर चर्चा होगी:

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत @ 2047 पर चर्चा होगी। भारत को विकसित बनाने में राज्यों की भूमिका पर भी चर्चा होगी। नीति आयोग का कहना है कि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

केंद्र ने नीति आयोग की नई टीम बनाई:

केंद्र सरकार ने 16 जुलाई को नीति आयोग की नई टीम की घोषणा की। इसमें चार पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा भाजपा और एनडीए सहयोगी दलों के 15 केंद्रीय मंत्रियों को पदेन सदस्य या विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

इससे संबंधित अधिसूचना राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे और अर्थशास्त्री सुमन के बेरी उपाध्यक्ष बने रहेंगे। इसके अलावा वैज्ञानिक वीके सारस्वत, कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद, बाल रोग विशेषज्ञ वीके पॉल और मैक्रो-अर्थशास्त्री अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य बने रहेंगे।

 

Exit mobile version