Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नीतीश कुमार ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा, विषेष सुरक्षा बल के कार्यालय परिसर में स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा, मुख्य सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा एवं नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहनमुख्यालय,पटनामेंस्थापितभगवानविष्वकर्माकीप्रतिमाकेसमक्षपजूा-अर्चनाकी एवं प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने भगवान विष्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पजूा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देषवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक, मुख्यालय श्री जीतेन्द्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेषक, सुरक्षा श्री सुनील कुमार, आई0जी0 पटना प्रक्षेत्र श्री राकेष राठी, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेषयज्ञ सुरक्षा बल श्री मनोज कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्रषेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version