Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Karnataka कांग्रेस में नेताओं के बीच कोई असंतोष नहीं : Deputy CM Shivakumar

कर्नाटकः कर्नाटक (Karnataka) के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार (DK Shivakumar) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य कांग्रेस के भीतर कोई असंतोष नहीं है और विपक्ष का नेता नहीं चुन पाने के लिए BJP की आलोचना की हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस दावे की पृष्ठभूमि में यह बयान महत्वपूर्ण हो गया है कि वह पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए पद पर बने रहेंगे। शुक्रवार को हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए, जब शिवकुमार (Shivakumar) से पार्टी के भीतर असंतोष के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से पूछा कि कांग्रेस पार्टी में असंतोष कहां है? उन्होंने कहा, कि ‘भाजपा में असंतोष है और इस वजह से वे प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं कर पा रहे हैं।‘

शिवकुमार (Shivakumar) ने कहा, कि ‘नई दिल्ली के नेताओं ने हमें उम्मीदवारों के चयन के लिए मानदंड दिए हैं, इसके आधार पर हमने उम्मीदवारों के चयन के लिए कुछ पात्रता तय की है।‘ BJP द्वारा सूखे का अध्ययन कराने के सवाल पर शिवकुमार (Shivakumar) ने कहा कि उन्हें अध्ययन करने दीजिए और रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपने दीजिए। उन्होंने कहा, कि ‘हमारे मंत्री एन. चेलुवरयास्वामी और कृष्णा बायरेगौड़ा ने अध्ययन के बाद लगभग 200 तालुकों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। उन्होंने यह घोषणा यूं ही नहीं की है। इस संबंध में बैठकें मांडया, हावेरी जिलों में हो रही हैं।‘

केंद्रीय सूखा टीम के राज्य दौरे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सूखा राहत के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा, कि ‘हमने स्थिति से निपटने के लिए 1,000 करोड़ रुपए भी आरक्षित रखे हैं।‘ शिवकुमार (Shivakumar) ने यह भी कहा कि सरकार ने राज्य का नाम कर्नाटक रखने के 50 साल पूरे होने के मौके पर पूरे साल जश्न मनाने का फैसला किया है।

Exit mobile version