नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 75वां बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर बजट 2023 को लेकर नाखुश नजर आए। उन्होंने सदन से बाहर आकर कहा, केंद्रीय बजट 2023 में कुछ अच्छी बातें हैं लेकिन मनरेगा, गरीब ग्रामीण श्रम, रोजगार और महंगाई का कोई जिक्र नहीं है। कुछ बुनियादी सवालों के जवाब अभी भी बाकी हैं।