Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत जीएसटी का प्रस्ताव नहीं: Nitin Gadkari

नयी दिल्ली: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि डीजल वाहनों पर दस प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गडकरी ने इन खबरों का खंडन करते हुए एक्स कर कहा “ डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्टों को लेकर स्पष्टीकरण की तत्काल आवश्यकता है और इस संदर्भ में यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने आगे कहा “देश में 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो करने के लक्ष्य और डीजल जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ ही वाहन बिक्री में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता है और इसके लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय रूप से स्वच्छ और हरित वैकल्पिक ईंधन अपनानाने की जरूरत है और यह ईंधन आयात के विकल्प, कम लागत, स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त होना चाहिए।

Exit mobile version