Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क पर अचानक ओवर स्पीड से निकली कारें, स्टंटबाजी करते हुए लड़कों ने की नोटों की बारिश…Video Viral

नेशनल डेस्क: कुछ लोग सिर्फ अपनी मौज-मस्ती के लिए दूसरों की जान भी मुसीबत में डाल देते हैं। ऐसे लोगों को कोई परवाह नहीं होती है कि उनकी बचकानी हरकतों से दूसरे को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया नोएडा से। नोएडा से गौतमबुद्ध नगर पुलिस कई महीनों से लगातार स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन बावजूद इसके स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

 

ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-37 के पास का है। गौतमबुद्ध नगर में सड़क पर ओवरस्पीड कार की खिड़की से बाहर निकलकर हुड़दंगबाजी करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। चलती कारों में सायरन बजाकर युवक गाड़ी के विंडो से बाहर नोटों की बारिश करते भी दिखे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उन गाड़ियों का चालान काटा गया।

 

पुलिस के मुताबिक हमें सूचना मिली थी कि हुड़दंगबाजी करते हुए युवकों ने न सिर्फ चलती कारों से स्टंट किए बल्कि हवा में नोट भी बरसाए। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए युवकों की गाड़ियों के चालान काटे गए और आगे से ऐसी हरकत दोबारा न करने की चेतावनी भी दी गई। पुलिस ने कहा कि यह युवकों के पहली और आखिरी चेतावनी थी, इसके बाद उनको जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। नोएडा पुलिस ने एसे संस्टबाजों के खिलाफ अभियान चला रखा है लेकिन फिर भी युवक बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग ऐसी हरकतें करते रहते हैं।

Exit mobile version