Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ठक-ठक गैंग के 1 बदमाश को किया गिरफ्तार, 10 लैपटॉप बरामद

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित ठक-ठक गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी पर अलग-अलग थानों में 40 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया की 27 सितंबर को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अभिषेक उर्फ विक्रम को दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। बदमाश की निशानदेही पर एफएनजी सर्विस रोड के पास बनी ग्रीन बेल्ट की दीवार के पास से गाड़ियों का शीशा तोड़कर चुराये गये 10 लैपटॉप और चार लैपटॉप चार्जर बरामद हुए हैं। अभियुक्त ठक-ठक गैंग का सक्रिय सदस्य है जो खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लेता है।

पुलिस के अनुसार, अभिषेक उर्फ विक्रम को दिल्ली पुलिस की मदद से दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी इस गैंग के कई अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त चोरी के माल को ग्रीन बेल्ट में सुनसान जगह पर छुपा दिया करता था और मामला शांत होने के बाद उसे निकालकर बेच दिया करता था। पुलिस इस गैंग के और अपराधियों की तलाश कर रही है और इस आरोपी से भी पूछताछ कर उनकी जानकारी जुटाई रही है।

Exit mobile version