Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, फ़ोन कर पता कर सकते हैं अपनों का हालचाल

पटना: बिहार के बक्सर में एक रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, रात करीब 9.35 बजे 12506 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास।ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आस-पास के स्थानीय लोग डिब्बों से लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पटना के लिए – 9771449971, दानापुर के लिए – 8905697493, एआरए के लिए – 8306182542 और सीओएमएल सीएनएल के लिए – 7759070004।इस साल जून में ओडिशा के बालासोर में हुए तिहरे ट्रेन हादसे में कम से कम 293 लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक लोग घायल हो गए।

Exit mobile version