Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दलित महिला के साथ मारपीट करने के मामले में बिहार सरकार को नोटिस

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कर्ज का ब्याज नहीं चुकाने पर एक दलित महिला के साथ कथित मारपीट और उसके कपड़े उतरवाने के मामले में मंगलवार को बिहार के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया। आयोग ने इस मामले में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट में एफआईआर की स्थिति, पीड़ित महिला की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य स्थिति और उसे दिया गया मुआवजा, यदि कोई हो, भी शामिल होना चाहिए।

Exit mobile version