Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कॉलेज में प्यार, शादी के लिए परिवार से बगावत…अब 19 साल बाद अलग हुए सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला

नेशनल डेस्क: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला के बीच तलाक हो चुका है। पायलट के विधानसभा चुनाव में टोंक विधानसभा सीट से मंगलवार को दाखिल किए अपने नामांकन पत्र में दिए शपथ पत्र में खुद को तलाकशुदा बताया है। इससे यह खुलासा हुआ है।

 

उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरने के दौरान दिए इस शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पायलट ने अपने हलफनामे में सारा का भी जिक्र किया था। पायलट की शादी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा से साल 2004 में हुई थी।

 

प्यार के लिए लड़ी थी लंबी लड़ाई

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। सचिन और सारा का प्यार और फिर शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है लेकिन इस प्यार का ऐसे अंत हो जाएगा शायद किसी ने नहीं सोचा था। दिल्ली में स्कूली शिक्षा के बाद सचिन हायर एजुकेशन के लिए लंदन चले गए। जिस कॉलेज में सचिन पायलट ने दाखिला लिया। उसी कॉलेज में सारा पढ़ती थी। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।

आखिर प्यार के आगे झुके परिवार

लंदन से भारत आने के बाद सचिन और सारा के प्यार की कहानी परिवार वालों को पता चली तो दोनों के परिवार वाले काफी नाराज हुए। परिवार वालों की नाराजगी के बावजूद सचिन और सारा दोनों ने एक दूसरे के होने की कसमें खाली। वे छिप छिप कर मिलते रहे और उनका प्यार कायम रहा। परिवार वालों के विरोध के बावजूद वर्ष 2004 में सचिन और सारा ने शादी रचा ली।

 

शादी के बंधन में बंधने के कुछ महीनों बाद परिवार वालों को इसका पता चला तो काफी विरोध हुआ। दरअसल सचिन पायलट हिंदू हैं और सारा मुस्लिम थीं, दो अलग अलग धर्म होने के कारण दोनों ही परिवार इस शादी के खिलाफ थे लेकिन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की और साथ रहने लगे। कुछ समय बाद सचिन का परिवार तो मान गया लेकिन सारा का परिवार लंबे समय तक खफा रहा। आखिर सारा के परिवार को भी बेटी के प्यार के आगे झुकना पड़ा। सचिन और सारा पायलट के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आरन पायलट और छोटे विहान। सचिन-सारा के बीच तलाक क्यों हुआ है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Exit mobile version