Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NSUI ने कांग्रेस मुख्यालय शिमला में मनाया 53वां स्थापना दिवस

शिमला (गजेंद्र): एनएसयूआई ने आज राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय शिमला में 53 वां एनएसयूआई स्थापना दिवस मनाया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को वह बधाई देते हैं और उन्होंने कहा कि एनएसयूआई अपना 53वां स्थापना दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सार्वजनिक क्षेत्रों में विभिन्न-विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अनाथ आश्रम में पुस्तकें बांटी गई, कैंसर अस्पताल शिमला में फल का वितरण किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि सरदार पटेल मंडी विश्वविद्यालय में जो धांधली हुई है जिस को मध्य नजर रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी एनएसयूआई जनहित के सभी मुद्दों को उठाती रहेगी।

Exit mobile version