Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ओडिशा नाव त्रासदी: CM Vishnu Sai ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की

रायगढ़: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलटने से उसमें सवार करीब 70 लोगों में से सात की मौत हो गई और एक व्यक्ति अभी भी लापता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के संबंध में निर्देश आज जिला प्रशासन को दिए। पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान नौका में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के खारसिया के रहने वाले करीब 50 लोग सवार थे जो ओडिशा के बारगढ़ जिले के पथरसेनी कुडा स्थित मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घटना के दौरान घायलों के समुचित इलाज एवम भोजन व्यवस्था सहित घर पहुंचाए जाने की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

चौधरी ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति मिले हेतु प्रार्थना करते हुए कहा दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजनों के साथ खड़े है। घटना को हृदय विदारक बताते हुए दुख की इस घड़ी में परिवार जनों से धैर्य रखने की अपील भी की। झारसुगुड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक पी स्मित परमार ने बताया की अब तक सात शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि ओडिशा सरकार के निर्देश पर गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम अन्य शवों की तलाश में जुटी गई है।

परमार ने बताया कि आज सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया गया जिसमें सात साल के पीकू राठिया, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद किया गया है। इसके बाद गोताखोरों ने दो शव और निकाले। जिनमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला है। इसके अलावा लक्ष्मी राठिया, कुणाल राठिया, तेरसबाई राठिया के शव भी मिल गए हैं। रेस्क्यू टीम ने नदी से अब तक सात शव बरामद कर लिए हैं, अभी भी एक व्यक्ति लापता है उसकी तलाश जारी है।

Exit mobile version