Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ओडिशा सरकार के अधिकारी ने उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों से की बात

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार के श्रम विभाग के एक अधिकारी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की एक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे राज्य के श्रमिकों से बात की है। सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद उसमें फंसे 40 श्रमिकों में ओडिशा के पांच श्रमिक भी शामिल हैं।

श्रम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमने दो अधिकारियों को उत्तरकाशी भेजा है, जो श्रमिकों के सकुशल बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन और बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारे एक अधिकारी ने संचार के लिए वहां बिछाए गए पाइप के माध्यम से फंसे हुए मजदूरों से बात की।’’

अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों ने कहा कि वे सुरक्षित हैं और ठीक हैं और उन्हें पानी और खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।

 

Exit mobile version