Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर आज पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि के निदेश पर आज पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। यहाँ कॉलोनी मोड़ ओल्ड बाईपास से बहादुरपुर तक अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमण में प्रयुक्त दो ठेला जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 6,800/- जुर्माना वसूला गया। अभियान अंतर्गत इस अंचल में अबतक कुल वसूली 18,700/- रुपये हुई है।

पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चला। यहाँ दिनकर चौक से कदमकुआँ तक अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 40 अवैध बैनर एवं 04 होर्डिंग हटाया गया तथा अतिक्रमण में प्रयुक्त बास-बल्ला जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में ₹ 22,000/- जुर्माना वसूला गया। अभियान के तहत इस अंचल में अबतक कुल वसूली 33,900/- रुपये हुई है।

पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में दस बजकर तीस मिनट पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चला। यहाँ कौशल नगर दोनों तरफ, कुक्कुट अनुसंधान प्रशिक्षण केन्द्र के नजदीक से अतिक्रमण हटाया गया।

इन अंचलों में आज के अतिक्रमण हटाओ अभियान में कुल रुपया 28,800/- रुपये दैनिक दण्ड के रूप में वसूली की गई। अभियान अंतर्गत इन अंचलों में अभी तक कुल रुपया 52,600/- की वसूली हुई है।

आयुक्त रवि के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त रवि ने निदेश दिया कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव आगे भी जारी रहेगा।

आयुक्त रवि के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी।

आयुक्त श्री रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।

आयुक्त श्री रवि ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है।

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-
(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(ग) श्रीमती शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(घ) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।

गौरतलब है कि आयुक्त श्री रवि द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पूर्व की बैठक में पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।

आयुक्त श्री रवि ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version