Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का एक आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने यूटयूब वीडियो को ‘लाइक’ और ‘सब्सक्राइब’ कर जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर 18 करोड़ रू की ठगी कर चुके एक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) आयुष अग्रवाल ने रविवार को यहां बताया कि आरोपी हरमीत सिंह बेदी (33) को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड समेत तीन मोबाइल फोन, एक मैक बुक एयर, एक यस बैंक का चैक व एक मोहर भी बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ देश भर में 392 शिकायतें हैं और उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम तथा छत्तीसगढ़ सहित 18 राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी ।

सन्नी जैन नाम के व्यक्ति ने देहरादून साइबर क्राइम पुलिस थाने को एक शिकायत देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे व्हाटसएप पर संपर्क कर स्वंय को कैरियर बिल्डर कम्पनी में मानव संसाधन विभाग में कार्यरत बताया तथा उसे हर दिन तीन—आठ हजार रु कमाने का अवसर देने की पेशकश की । शिकायत में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति ने इसके लिए दो लिंक भेजकर उससे टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाया और उसे अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया । इसके बाद उनके खाते से अलग—अलग ट्रांजेक्शन से कुल चौदह लाख अठारह हजार 127 रू ठग लिए गए ।

शिकायतकर्ता से यूट्यूब वीडियो ‘लाईक’ और ‘सब्सक्राइब’ कर पैसा कमाने के नाम पर यह धोखाधडी की गयी। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं 66डी सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । पूछताछ में पता चला कि आरोपी नामी गिरामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर आम जनता से व्हाटसएप, ईमेल या अन्य माध्यमों से संपर्क कर उन्हें प्रतिदिन 3-8 हजार रुपये कमाने का झांसा देते थे । एक बार जब व्यक्ति इनके झांसे में आ जाता था तो ये उसे अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लेते थे और विभिन्न यूट्यूब वीडियो ‘लाइक’ एवं सब्स्क्राईब कर उसमें निवेश करवा कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी से उससे धन प्राप्त कर लेते थे ।
टेलीग्राम चैनल का संचालन दुबई से किया जा रहा है ।

मामले के प्रारंभिक विश्लेषण में न्यूनतम 18 करोड़ रू का घोटाला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी को आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत 18 राज्यों की पुलिस को तलाश थी ।

Exit mobile version