Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई ‘एक देश एक चुनाव’ कमेटी

नई दिल्ली : केंद्र की भाजपा सरकार अपने ‘एक देश एक चुनाव’ के एजेंडे को लेकर एक कदम और आगे बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया।

यह कमेटी देश में ‘ एक देश एक चुनाव’ से जुड़े तकनीकी, कानूनी एवं संवैधानिक पहलुओं पर विचार विमर्श कर अपने सुझाव भारत सरकार को देगी और इन सुझावों एवं सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार इस कानून के मामले में अपनी भविष्य की रणनीति और एजेंडा तैयार करेगी।

आपको बता दें कि, हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। संघ प्रमुख भागवत ने इसी सप्ताह मंगलवार, 29 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। हालांकि दोनों नेताओं की मुलाकात को औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात बताया गया था।

Exit mobile version