Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal में कोरोना से एक की मौत, 108 नए मामले

शिमला : हिमाचल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक और मौत हुई है जबकि इस दौरान संक्रमण के 108 नये मामले सामने आया है। शुक्रवार को मंडी जिले में 19 वर्षीय युवती की इस संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतक युवती अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,198 के पास पहुंच गया है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण 108 नए मामले आए हैं। इनमें हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 29 मरीज मिले। इसके आलावा कांगड़ा जिला में 25, बिलासपुर और चंबा जिला में 10-10, मंडी जिला में 15, शिमला जिला में नौ, सोलन जिला में चार, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और ऊना जिला में कोरोना एक-एक मरीज शामिल है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 301 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जो राहत की बात है।

इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,16,195 पहुंच गया है। हिमाचल में अब तक 3,10,237 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी 1,739 मामले सक्रिय है। प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस 4,198 लोगों की जान ले चुका है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधनों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों से एहतियात बरतने को कहा गया है। प्रदेशवासियों को अभी सतर्क रहने की जरुरत है, क्योंकि प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version