भोपालः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में पार्टी की करारी हार के बाद आज बिना किसी का नाम लिए कहा कि एग्जिट पोल में भी यही परिणाम दिखाया गया था और जिसे पहले से परिणाम पता था, उन्हीं ने एग्जिट पोल बनवाया होगा। कमलनाथ ने चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं आने पर यहां संवाददाताओं से कहा कि अभी सभी प्रत्याशियों से चर्चा की जा रही है। पार्टी के हारे और जीते हुए, सभी उम्मीदवारों को बुलवाया गया है। उनसे चर्चा करके चुनाव परिणाम का विश्लेषण किया जाएगा।
ईवीएम के संदर्भ में श्री कमलनाथ ने कहा कि अभी वे सभी उम्मीदवारों की बात सुन कर इस संबंध में किसी फैसले पर आएंगे। इसी क्रम में हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें कई विधायकों ने कहा कि उनके अपने गांव में उन्हें 50 वोट नहीं मिले, ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में भी कुछ इसी प्रकार का रिजल्ट दिखाया गया था। एग्जिट पोल तो सिर्फ माहौल बनाने के लिए था। जिसको पहले से परिणाम पता था उसने एग्जिट पोल बनवाया होगा।