भीलवाड़ा: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने खेत में कपास की फसल की आड़ में लगाये गये 17,600 अफीम के पौधे बरामद किये हैं।
थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिवराज मीणा के माल का खेड़ां शक्करगढ़ में स्थित खेत में पुलिस ने दबिश दी तो वहां कपास एवं जेई की फसल के बीच में अवैध अफीम डोडा पोस्त के पौधे उगाए हुए मिले। वहां खेत पर और खेत के पास एक मकान पर खेत मालिक की तलाश की गई तो कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला।
मीणा ने बताया कि खेते से पौधे उखाड़कर लिये गये। उखाड़े गये हरे पौधों की संख्या 17,600 थी। पुलिस ने पौधे जब्त करके मामला दर्ज कर लिया।