Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“विपक्ष शर्तें तय करना चाहता था” क्योंकि स्पीकर पद पर सरकार में आम सहमति नहीं बन पाई : Piyush Goyal

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति बनाने में विफल रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि जब राजनाथ सिंह ने प्रयास किया तो कांग्रेस ने पहले उपाध्यक्ष पद तय करने की शर्त रख दी। पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की राजनीति की निंदा करती है।

एनडीए के सभी दलों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाना चाहिए। सुबह राजनाथ सिंह जी मल्लिकार्जुन खड़गे जी से चर्चा करना चाहते थे, लेकिन वे व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल जी आपसे बात करेंगे। लेकिन टीआर बालू और केसी वेणुगोपाल जी से बात करने के बाद पुरानी मानसिकता कि हम शर्तें तय करेंगे, फिर से सामने आई कि शर्त यह है कि पहले तय करें कि लोकसभा का उपाध्यक्ष कौन होगा और फिर अध्यक्ष के लिए समर्थन दिया जाएगा, हम इस तरह की राजनीति की निंदा करते हैं,” गोयल ने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि यह अच्छी परंपरा है कि अगर लोकसभा सर्वसम्मति से और निर्विरोध अध्यक्ष चुनती तो सदन की गरिमा बनी रहती और सभी दलों का भी योगदान होता। पीयूष गोयल ने कहा, “जिस तरह अध्यक्ष पूरे सदन का होता है, सत्ता पक्ष या विपक्ष का नहीं, उसी तरह उपसभापति भी पूरे सदन का होता है। लोकसभा की परंपरा के अनुसार उपसभापति किसी खास पार्टी का होना ठीक नहीं है।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। कल से मेरी उनसे तीन बार बातचीत हुई है।”

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री ललन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र शर्तों पर नहीं चलता। “केसी वेणुगोपाल और टीआर बालू आए थे। उन्होंने रक्षा मंत्री से बात की। रक्षा मंत्री ने एनडीए की ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के बारे में जानकारी दी और समर्थन मांगा। वेणुगोपाल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का नाम स्वीकार किया जाना चाहिए… रक्षा मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आएगा, तो हम साथ बैठकर चर्चा करेंगे… वे अपनी शर्त पर अड़े रहे। ‘शर्तों के आधार पर वह लोकतंत्र चलाना चाहते हैं, दबाव की राजनीति करना चाहते हैं… लोकतंत्र में यह नहीं चलता,” ललन सिंह ने कहा।

इस बीच, 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद पर आम सहमति बनाने के भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रयास तब विफल हो गए, जब भारतीय ब्लॉक ने इस पद के लिए 8 बार के सांसद के सुरेश को मैदान में उतारने का फैसला किया। उनका नामांकन भाजपा के कोटा सांसद ओम बिड़ला द्वारा इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद हुआ। बिड़ला 17वीं लोकसभा में भी अध्यक्ष थे। यह पहली बार होगा जब निचले सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। आजादी के बाद से, लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से होता रहा है। इस पद के लिए चुनाव 26 जून को होंगे। 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए के 293 सांसद हैं और उसे स्पष्ट बहुमत प्राप्त है, जबकि विपक्षी दल इंडिया के 234 सांसद हैं।

Exit mobile version