Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेसब्री से इंतजार था ऑर्डर किए 1 लाख के TV का, डिब्बे से निकला कुछ ऐसा…फटी रह गईं शख्स की आंखें

नेशनल डेस्क: फेस्टिव सीजन चल रहा है और ऐसे में लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है क्योंकि वहां पर काफी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। आर्यन ने भी इन ऑफर का फायदा उठाते हुए टीवी आर्डर किया था। आर्यन ने Flipkart से सोनी ब्रांड का एक लाख का टीवी आर्डर किया। उसे टीवी के आने का बेसब्री से इंतजार था, आखिर जब ऑर्डर घर आया तो उसने खुशी-खुशी डिब्बा खोला।

आर्यन की यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही। उसने जब डिब्बा खोला तो डिब्बे के अंदर से सोनी नहीं बल्कि थॉमसन का टीवी निकला। इतना ही नहीं, रिमोट-स्टैंड समेत बाकी एक्सेसरीज भी गायब थे। आर्यन ने ट्विटर पर फ्लिपकार्ट को टैग करते हुए लिखा है, ‘मैंने 7 अक्टूबर को सोनी टीवी आर्डर किया. 10 अक्टूबर को टीवी डिलीवर भी हो गई लेकिन जब सोनी की ओर से आए शख्स ने उसकी अनबॉक्सिंग की, तो हम दोनों शॉक्ड रह गए क्योंकि डिब्बे से सोनी नहीं बल्कि थॉमसन की टीवी निकली और उसकी रिमोट-स्टैंड समेत बाकी एक्सेसरीज भी गायब थे।

 

फ्लिपकार्ट ने नहीं की हेल्प

आर्यन ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीवी रिटर्न रिक्वेस्ट डालने के तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी फ्लिपकार्ट से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। आर्यन ने बताया कि फ्लिपकार्ट ने Issue Resolved बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, इसलिए उन्होंने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया ताकि लोगों को अवेयर भी करें और फ्लिपकार्ट की इतनी बड़ी गलती के बारे में सभी को बताएं। वहीं कई लोगों ने आर्यन की पोस्ट पर लिखा कि उन्हें बॉक्स डिलीवरी के वक्त खुलवाकर देख लेना चाहिए था। इस पर आर्यन ने दावा किया कि उन्हें यह ऑप्शन नहीं दिया गया था और डिलीवरी ब्वॉय पार्सल देकर चला गया।

Exit mobile version