Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘हमारे लड़के World cup जीत जाते लेकिन’…राजस्थान में राहुल गांधी ने कही ऐसी बात, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

नेशनल डेस्क: देश में चुनावी रैलियों का दौर जारी है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जनसभाओं और रैलियां कर रही हैं। चुनावी प्रचार के बीच कई नेता ऐसे भी हैं जो भाषा की मर्यादा का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। कांग्रेस नेतता राहुल गांधी ने भी कुछ ऐसा कह गए जिससे हंगामा मच गया है।

 

उदयपुर के वल्लभनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लड़के अच्छा बला वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने मैच हरवा दिया। कांग्रेस ने राहुल गांधी के इस बयान के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है जिसको लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई। हालांकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस के लिए सबसी बड़ी पनौती कौन है वो पूरा देश जानता है।

जाति जनगणना का मुद्दा उठाया

रैली में राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इसे देश का ‘एक्स-रे’ बताते हुए कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी। राहुल ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”अगर यह पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे।” उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अधिकारों की, भागीदारी की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं। इसको हम जाति जनगणना कहते हैं। जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। यह करवाना जरूरी है।’

 

उद्योगपति अडाणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘जेबकतरा क्या करता है? जेबकतरा पहले आपका ध्यान इधर-उधर करता है, दूसरी तरफ से कोई अन्य बंदा आकर आपकी जेब काट देता है। तो नरेंद्र मोदी जी का काम आपका ध्यान इधर उधर करने का है, पीछे से अडाणी जेब काट देता है। यह टीम है।’’ राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Exit mobile version