नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी ने केजरीवाल सरकार के सीरी फॉर स्थित, जीजा बाई वीमेन आईटीआई का दौरा किया। अपने विजिट के दौरान शिक्षा मंत्री ने फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी लैब, टेक्सटाइल डिजाइनिंग लैब,हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट लैब, इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद छात्राओं के साथ चर्चा की|
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल सरकार के आईटीआई संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्र भविष्य की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित तभी बनेगा जब देश का हर युवा स्किल्ड हो, इसलिए डिग्री हासिल करने के साथ साथ युवाओं को हुनरमंद बनना होगा|
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। मुझे ये देखकर ख़ुशी हो रही है कि जिस सेक्टर को केवल पुरुषों के लिए ही माना जाता था वहाँ भी अब हमारी छात्राएँ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है। लेकिन अभी हमारे आईटीआई संस्थानों में छात्राओं की भागीदारी को और बढ़ाने की ज़रूरत है।
इस दिशा में तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि आने वाले सत्र के लिए विभाग अभी से अपने आउटरीच प्लान डिजाईन करें और दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाकर हमारी छात्राओं को आईटीआई के आधुनिक कोर्सेज के बारें में बताएं| उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा और तकनीकी व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में कम है| ऐसे में हमें अपने इन संस्थानों में लड़कियों का एनरोलमेंट और बढ़ाने की जरुरत है|
बता दे कि आमतौर पर ये धारणा होती है कि स्किल कोर्स महंगे होते है इसलिए बहुत सी लड़कियां इनमें दाखिला नहीं लेती है लेकिन केजरीवाल सरकार ने अपने आईटीआई संस्थानों में लड़कियों की भागीदारी की बढाने के लिए उन्हें फ्री स्किल एजुकेशन देती है|
साथ ही तकनीकी शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि आईटीआई को और ज़्यादा इंडस्ट्री के साथ जोड़ा जाये ताकि हमारी छात्राओं को बेहतर एक्सपोज़र मिल सके और बाज़ार को 21वीं सदी के कौशलों से लैस स्किल्ड लोग मिल सके।