Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pakistan, Afghan Taliban व्यापार बढ़ाने, तनाव कम करने पर सहमत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आपसी व्यापार को बढ़ावा देने और सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमत हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और अफगान तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने रविवार को इस्लामाबाद में इस संबंध में एक समझौता किया। इस समझौते का मकसद द्विपक्षीय व्यापार में सुधार, साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है। इससे पहले, भुट्टो जरदारी और मुत्ताकी ने चीन के विदेश मंत्री चिन गांग के साथ भी बातचीत की थी।

Exit mobile version