Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्य प्रदेश में पंचायत विभाग के अधिकारी को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मंगलवार को पंचायत विभाग के एक अधिकारी को कथित तौर पर एक अधिकारी को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) की एक टीम ने सेंधवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविकांत उइके को उनके कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ लिया। एसपीई के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण बघेल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लावनी गांव पंचायत सचिव सुनील ब्राह्मणे ने आरोप लगाया था कि उइके ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत एक चारदीवारी के निर्माण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि एसपीई ने जाल बिछाया और उइके को पकड़ लिया जब उसने ब्राह्मणे और अपने अधीनस्थ क्लर्क को एक कार में पैसे रखने के लिए भेजा। अधिकारी ने बताया कि उइके के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Exit mobile version