Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में डॉन बनने की चाह में युवक को ब्लेड से काटा, कहा की “मैं मोहल्ले का डॉन हूँ”, घटना को अंजाम दे आरोपी फरार

हरियाणा के पानीपत में युवक पर ब्लेडनुमा तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां मोहल्ले का ही आरोपी युवक बदमाश बना घूमता है। आरोपी ने मुहल्ले का डॉन बनने के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पहचान महावीर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। जो मोबाइल की दुकान पर काम करता है। राजू के दो अन्य भाई संदीप और विशाल भी है। राजू और हत्यारे राजन के बीच अच्छी जान–पहचान थी। लेकिन राजन कॉलोनी का डॉन बनना चाहता था। जिसके लिए वह आयदिन गुंडा–गर्दी करता था। राजन नशे का भी आदि था।

जीआरपी थाना पुलिस को मृतक के भाई विशाल ने शिकायत देते हुए बताया की राजू और राजन के बीच बहस हो गई थी। राजन दिन बनना चाहता था, जिसका राजू विरोध कर रहा था। इसी बात की रंजिश रखते हुए राजन राजू को पहले भी कई बार धमकियां दे चुका था। रविवार की रात राजू राजन को घर के बाहर अकेला मिल गया। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने राजू पर हमला बोल दिया।

राजन ने राजू पर ब्लेड से 7 बार वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। घटनास्थल पर संयोगवश विशाल भी पहुंच गया था।।जिसने देखा की राजन राजू से लड़ रहा था। इसी बीच आरोपी ने हथियार निकला और राजू पर हमला कर दिया। जिससे राजू खून से लथपथ हो गया।

राजू के भाई विशाल और संदीप उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को शवगृह में रखवाया।

पुलिस ने विशाल की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ थाने मामला दर्ज किया जा चुका है। आरोपी सिविल अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर कार्यरत था। लेकिन नशे का आदि होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया था। वह ड्यूटी पर भी नशे में धुत्त रहता था। जिससे उसे रोका गया तो उसने हथौड़े से ही एक कर्मचारी पर हमला कर दिया।

इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ थाने मामला दर्ज किया जा चुका है। आरोपी सिविल अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर कार्यरत था। लेकिन नशे का आदि होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया था। वह ड्यूटी पर भी नशे में धुत्त रहता था। जिससे उसे रोका गया तो उसने हथौड़े से ही एक कर्मचारी पर हमला कर दिया।

Exit mobile version