विज्ञापन

राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, अजमेर और जैसलमेर में बनेंगे पैनोरमा

जयपुर: राजस्थान सरकार ने जयपुर, बीकानेर, अजमेर और जैसलमेर में विभिन्न पैनोरमा बनाने के लिए 18 करोड़ रुपये मंजूर किए गये हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और महापुरुषों के जीवन आदर्शों से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए पैनोरमा तैयार करा रही है।.

- विज्ञापन -

जयपुर: राजस्थान सरकार ने जयपुर, बीकानेर, अजमेर और जैसलमेर में विभिन्न पैनोरमा बनाने के लिए 18 करोड़ रुपये मंजूर किए गये हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और महापुरुषों के जीवन आदर्शों से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए पैनोरमा तैयार करा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार जिलों में पैनोरमा निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इसके अनुसार, इस स्वीकृति से जयपुर में ‘स्वामी आत्मारामजी लक्ष्य पैनोरमा’ और बीकानेर में ‘राव बीकाजी पैनोरमा’ बनेगा और इन पर चार-चार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सके साथ ही, अजमेर में ‘पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा’ तथा जैसलमेर के पोकरण में ‘इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा’ का निर्माण होगा। इनपर पांच-पांच करोड़ रुपये व्यय होंगे। सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाए जाएंगे।

इन पैनोरमा में स्वामी आत्माराम जी, पृथ्वीराज चौहान तथा राव बीकाजी के व्यक्तित्व एवं भारत के र्स्विणम इतिहास के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिलेगी। इससे वे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के साथ ही गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति से परिचित हो सकेंगे।

Latest News