नई दिल्ली: संसद की संचार और सूचना प्रौद्यागिकी मामलों की स्थायी समिति ‘फेसबुक’ के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के एक ऐसे बयान को लेकर उन्हें तलब करेगी जिससे भारत की छवि ‘धूमिल’ हुई है। समिति के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दुबे ने कहा कि जुकरबर्ग को माफी मांगनी पड़ेगी। जुकरबर्ग ने कथित तौर पर एक पॉडकास्ट में दावा किया था कि 2024 में दुनिया भर के चुनावों में, भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारों को चुनावी हार का सामना करना पड़ा था।