Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पटना : मनीष कश्यप मामले में एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

पटना : तमिलनाडु में कथित रूप से बिहारी मजदूरों के साथ हुए ¨हसक हमलों के फर्जी वीडियो जारी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के बिहार में पटना न्यायालय में पेशी के दौरान मीडिया से बात करने को सुरक्षा में चूक मानते हुए आज एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने मंगलवार को यहां बताया कि यूट्यूबर मनीष कश्यप का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें न्यायालय परिसर में मीडिया को इंटरव्यू देते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि कोर्ट हाजत से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाते समय मनीष ने मीडिया को इंटरव्यू दिया। इसके अलावा उसके साथ उसके कई परिजन भी थे। मिश्र ने कहा कि एक बंदी का न्यायालय परिसर में मीडिया से बात करना सुरक्षा में चूक को दर्शाता है। साथ ही यह उनकी सुरक्षा में तैनात एक एएसआई एवं तीन कांस्टेबल की कर्तव्य में लापरवाही बरतने का भी मामला है। इसके मद्देनजर एक एएसआई और तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version