Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तेलंगाना की जनता बदलाव के लिये आतुर: मोदी

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुये कहा कि राज्य की जनता सरकार में बदलाव चाहती है। मोदी ने कामारेड्डी में ‘सकल जनुला विजय संकल्प सभा’ नामक चुनावी अभियान के दौरान कहा कि तेलंगाना के लोगों ने बीआरएस सरकार के प्रति अपना असंतोष व्यक्त किया है और राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिये 30 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे।

प्रधानमंत्री ने बीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना के लोग बीआरएस सरकार के नौ साल के शासन से तंग आ चुके हैं और इससे छुटकारा चाहते हैं। इस बार के चुनावों के दौरान हवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में है और तेलंगाना में बदलाव की लहर स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि सात दशकों तक सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस भी लोगों की चिंताओं को दूर करने में विफल रही। मोदी ने लोगों से राज्य में भाजपा को समर्थन देने पर जोर दिया और सभी से सामूहिक कल्याण के लिये भाजपा को सत्ता में आसीन करने के लिये कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

Exit mobile version