Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्टालिन ने टंगस्टन खनन की अनुमति को रद्द करने का किया आग्रह, जिले में गंभीर स्थिति की जानकारी भी की सांझा

Permission of Tungsten Mining : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि मदुरै जिले में टंगस्टन खनन अधिकारों के अवार्ड को रद्द करें और खान मंत्रालय को संबंधित राज्य सरकार की सहमति के बिना खनन के लिए कोई भी बोली लगाने से बचने का निर्देश दें।

मोदी को लिखे एक अर्ध-सरकारी पत्र में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से टंगस्टन खनन अधिकारों के आवंटन के कारण मदुरै जिले में गंभीर स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने इसे रद्द करने के लिए उनके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

स्टालिन ने कहा, ‘‘हमने तमिलनाडु के जल संसाधन एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री को तीन अक्टूबर, 2023 के पत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के खनन अधिकारों की ऐसी नीलामी पर अपनी चिंताओं को पहले ही व्यक्त कर दिया था।’’

केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री ने दो नवंबर, 2023 को लिखे अपने पत्र में उन्हें खारिज कर दिया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि देश के व्यापक हित में खनन मंत्रालय की ओर से महत्वपूर्ण खनिजों की नीलामी को रोका नहीं जा सकता।

स्टालिन ने कहा कि टंगस्टन ब्लॉक में कवट्टायमपट्टी, एट्टीमंगलम, ए.वल्लालपट्टी, अरिट्टापट्टी, किदारीपट्टी और नरसिंगमपट्टी गांव शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी वाणिज्यिक खनन गतिविधि से इन स्थलों को अपूरणीय क्षति होगी।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बहुत पीड़ा हुई है, उन्हें डर है कि उनकी आजीविका हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। इसलिए, तमिलनाडु सरकार इन क्षेत्रों में इस तरह के खनन की अनुमति कभी नहीं देगी।

Exit mobile version