Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘प्लीज शमी को अरेस्ट मत करना’…दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट तो मुंबई पुलिस ने दिया यह मजेदार जवाब

नेशनल डेस्क: विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप के फाइनल में एंट्री ले ली है। भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 397 बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

 

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते सोशल मीडिया पर शमी छाए हुए हैं। वहीं शमी के शानदार प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट किया जो वायरल हो गया। मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।

 

वहीं मुंबई पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस के पोस्ट का तुरंत जवाब दिया और लिखा, ‘दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है। यहां मुंबई पुलिस का इशारा मैच के हीरो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल की तरफ था जिन्हें लेकर दिल्ली पुलिस ने चुटकी नहीं ली थी, देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस का यह हल्का-फुल्का मूड लोगों को खूब पंसद आ रहा है।

 

बता दें कि शमी को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 397 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए। शुभमन गिल ने 80 और कोहली जहां 113 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं श्रेयस ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 70 गेंदों में 105 रन बनाए। अंतिम ओवरों में केएल राहुल ने 20 गेंदों में 39 रनों का विस्फोटक पारी खेली गई।

Exit mobile version