Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गणेश चतुर्थी के दिन महिला आरक्षण विधेयक लाकर प्रधानमंत्री ने भारतीय महिलाओं को रक्षाबंधन का दिया गिफ्ट

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा की महिला पदाधिकारी श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्रीमती योगिता सिंह, श्रीमती लता गुप्ता, श्रीमती सुनीता कांगडा, सुश्री बांसुरी स्वराज, श्रीमती सारिका जैन, श्रीमती सोना कुमारी, श्रीमती शिखा राय, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती नियोमा गुप्ता एवं श्रीमती ऋचा पांडे मिश्रा ने आज महिला पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की और संसद में महिला आरक्षण विधेयक 2023 लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण को नए संसद भवन में पारित होने वाला पहला कानून बनाने के प्रधानमंत्री के फैसले की सराहना की गई।

भाजपा की महिला पदाधिकारियों ने कहा है कि गणेश चतुर्थी के दिन भारत की महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला यह विधेयक लाकर प्रधानमंत्री ने भारत की महिलाओं को रक्षाबंधन दिवस का रिटर्न गिफ्ट दिया है।

Exit mobile version