Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi और Sheikh Hasina ने 3 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने बुधवार को संयुक्त रूप से डिजिटल माध्यम से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें पड़ोसी देश में त्रिपुरा के निश्चिंतपुर और गंगासागर के बीच एक महत्वपूर्ण रेल संपर्क भी शामिल है। मोदी और हसीना ने जिन अन्य दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें 65 किलोमीटर लंबी खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की दूसरी इकाई शामिल हैं।

करीब 15 किलोमीटर लंबे अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल संपर्क से सीमा पार व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और ढाका के रास्ते अगरतला और कोलकाता के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हसीना के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर जुड़े हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ साल में हमने साथ मिलकर जो काम किया है, वह दशकों में नहीं हुआ।’’

Exit mobile version