Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi Bihar Visit: PM Modi आज दरभंगा में AIIMS का करेंगे शिलान्यास, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार का दौरा करेंगे और एम्स दरभंगा के साथ-साथ राज्य भर में 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह दरभंगा की यात्रा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और देश को समर्पित करेंगे। क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स दरभंगा की आधारशिला रखेंगे।

इसमें एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल/आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी। यह बिहार और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को तृतीयक स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान करेगा। विकास परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने से सड़क और रेलवे क्षेत्रों में क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री बिहार में लगभग 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एनएच-327ई के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन करेंगे। यह कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच-27) पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगलिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा।

वह एनएच-322 और एनएच-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री बंधुगंज में एनएच-110 पर एक प्रमुख पुल का भी उद्घाटन करेंगे जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें रामनगर से रोसड़ा तक पक्की सड़क के साथ दो लेन की सड़क का निर्माण, एनएच-131ए का बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से मनिहारी खंड, हाजीपुर से महनार और मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा, सरवन-चकाई खंड आदि शामिल हैं।

Exit mobile version