Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक’, PM मोदी ने आडवाणी के 96वें जन्मदिन पर दी बधाई

नेशनल डेस्क: देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज अपना 96वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक बताते हुए, जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर देश के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं जिन्होंने महान योगदान दिया है जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हुए आगे कहा, ‘मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहते हैं।

Exit mobile version