Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi ने नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए प्रचंड के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

पूर्व गुरिल्ला नेता ने नाटकीय रूप से पांच दलों के सत्ताधारी गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद सीपीएन-माओवादी सेंटर के प्रमुख प्रचंड को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। इसी के साथ नेपाल में जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया है।

पिछले महीने हुए आप चुनाव में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रचंड के नेपाल का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर उन्हें हाíदक बधाई। भारत और नेपाल के अद्वितीय संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और जनता से जनता के बीच गर्मजोशी भरे संबंधों पर आधारित हैं। मैं इस दोस्ती को और आगे बढ़ाने के लिए आप के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’’

 

Exit mobile version