नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नौसेना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि समुद्रों की सुरक्षा की खातिर उनकी प्रतिबद्धता, कर्तव्य के प्रति उनके अटूट समर्पण और राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नौसेना दिवस के अवसर पर भारतीय नौसेना के सभी जवानों को शुभकामनाएं। हमारे समुद्रों की सुरक्षा की खातिर उनकी प्रतिबद्धता, कर्तव्य के प्रति उनके अटूट समर्पण और हमारे राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा, कि ‘हर परिस्थिति में उनका जज्बा और संकल्प अटल रहता है। उनकी सेवा और बलिदान के लिए हम सदैव उनके आभारी हैं।’’ प्रधानमंत्री ने बताया कि वह सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, कि ‘इस स्थान का छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ घनिष्ठ संबंध है, मजबूत नौसेना के निर्माण की दिशा में जिनके प्रयास सर्वविदित हैं।’’