Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2047 तक भारत को विकसित करने का पीएम मोदी ने दिया लक्ष्य

कहा, गांव, तहसील और जिले का विकास करने की जरुरत

नई दिल्ली (भाषा) ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के ‘जिला पंचायत’ सदस्यों से विभिन्न विकास पहलों को जन-आंदोलन बनाने के लिए काम करने का आग्रह किया और कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए ‘हर गांव, तहसील और जिले में विकास का दीपक जलाना है। गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के स्थानीय निकाय सदस्यों की क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास भाजपा के लिए केवल एक नारा नहीं है और उन्हें इसे हर पल आत्मसात करना चाहिए। सम्मेलन दादर और नगर हवेली और दमन एवं दीव में आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित थे।

मोदी ने कहा कि स्थानीय निकायों में विभिन्न पदों पर कार्यरत लोगों को प्राथमिकता के तौर पर अपने गांवों और जिलों के लिए कुछ काम करना चाहिए। पीएम ने कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर उन्होंने शौचालय बनाने और गरीबों के लिए बैंक खाते खोलने काम करवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने जिला पंचायत सदस्यों से हर साल तीन परियोजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर लेने के लिए बैठकें आयोजित करने का आग्रह किया।

मोदी ने परिसंपत्ति निर्माण के लिए मनरेगा बजट के एक हिस्से का उपयोग करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, पहले, अनुदान 70,000 करोड़ रुपये हुआ करता था, लेकिन अब यह तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक है। हमने 30,000 से अधिक जिला पंचायत भवनों का निर्माण किया है।

Exit mobile version