Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का किया उद्घाटन, कहा- ऐसी आधुनिक सड़कों से देश के विकास को मिलती है गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सेक्शन के दिल्ली-दौसा-लालसोट का उद्धाटन किया. मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई मंत्रियों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेसवे के पहले खंड का लोकार्पण किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए. यात्रियों को इस एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधा केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, ट्रामा सेंटर आदि सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. इसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है।

इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने से दिल्ली-मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में करीब 12 प्रतिशत की कमी आएगी. इसके अलावा सड़क की लंबाई 1424 किलोमीटर से कम होकर 1242 किलोमीटर रह जाएगी. यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आएगी। हाईवे पर मौसम की जानकारी की भी सुविधा होगी और हर 50 किलोमीटर पर रेस्ट एरिया होगा. इस हाईवे पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. दिल्ली से मुंबई तक पूरे हाईवे का निर्माण मार्च 2023 में पूरा होगा. इससे दिल्ली और मुंबई के बीच सफर 12 घंटे में पूरा होगा।

Exit mobile version