विज्ञापन

छठे नवरात्रि पर PM मोदी Delhi-NCR को देने जा रहे यह खास सौगात, 50,000 लोग रहेंगे मौजूद

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जल्द ही देश की पहली रेपिडएक्‍स (RAPIDX) को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी गाजियाबाद के वसुन्धरा में रैपिडएक्‍स रेल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।   सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी छठे नवरात्रि पर 20 अक्टूबर को रैपिडएक्‍स की सौगात देने.

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जल्द ही देश की पहली रेपिडएक्‍स (RAPIDX) को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी गाजियाबाद के वसुन्धरा में रैपिडएक्‍स रेल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

 

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी छठे नवरात्रि पर 20 अक्टूबर को रैपिडएक्‍स की सौगात देने जा रहे हैं। इसका समय भी करीब-करीब तय हो गया है। 11 या 12 बजे पीएम मोदी गाजियाबाद पहुंचेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री की सभा में 50,000 लोग मौजूद रहेंगे। 12 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां 2700 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

 

जनसभा स्थल के 100 मीटर के दायरे में आठ पार्किंग और बाकी 200-500 मीटर में होंगी। प्रधानमंत्री के आसपास पहला घेरा SPG का होगा। इसके बाद NSG और फिर पुलिस व पीएसी के जवानों का घेरा होगा। बाहर से 50 एसीपी व सीओ गाजियाबाद भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा 10 खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ और आइबी के अधिकारी भी डटे रहेंगे।

Latest News