Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi ने पुराने संसद भवन का नाम रखा ‘संविधान भवन’

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखा हैं। उन्होंने कहा, कि ‘आज हम यहां से विदा लेकर संसद के नए भवन में बैठने वाले हैं और ये बहुत शुभ है कि गणोश चतुर्थी के दिन वहां बैठ रहे हैं।’’ उन्होंने भारत की संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा सुझाव है कि जैसा कि हम नए भवन में जा रहे हैं, इस इमारत की महिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए।

इसे सिर्फ पुरानी संसद नहीं कहा जाना चाहिए। इसे संविधान सदन का नाम दिया जा सकता है।’’ लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मंगलवार को समारोह के लिए पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में एकत्र हुए।

Exit mobile version