PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि…लोगों की दिलाई यह शपथ

नेशनल डेस्क: भारत के लौह पुरुष और भारत के बिस्मार्क सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 148वीं जयंती मनाई जा रही है। स्वतन्त्र भारत के महान दूरदर्शी राजनेता-प्रशासक होने के साथ साथ वे प्रतिष्ठित वकील, बैरिस्टर तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। पटेल उन कुछेक महान नेताओं व स्वतंत्रता सेनानियों में से एक.

नेशनल डेस्क: भारत के लौह पुरुष और भारत के बिस्मार्क सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 148वीं जयंती मनाई जा रही है। स्वतन्त्र भारत के महान दूरदर्शी राजनेता-प्रशासक होने के साथ साथ वे प्रतिष्ठित वकील, बैरिस्टर तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। पटेल उन कुछेक महान नेताओं व स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं जिनके न सिर्फ आजादी से पहले के बल्कि आजादी के बाद के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता। आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई।

 

मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का भी निरीक्षण किया जिसमें सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बल के मार्चिंग दलों ने भी भाग लिया। सरदार पटेल को सर्मिपत ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्तूबर 2018 को किया था। यह 182 मीटर की ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

- विज्ञापन -

Latest News