Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM MODI ने मोरारजी देसाई की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

**EDS: IMAGE VIA @BJP4India TWEETED ON FEB. 22, 2024** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi speaks during the golden jubilee celebrations of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000043A)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह भारतीय राजनीति के एक दिग्गज थे और ईमानदारी व सादगी के प्रकाश स्तंभ। उन्होंने अपार समर्पण के साथ हमारे देश की सेवा की।

प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट के साथ ही आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की एक कड़ी का आडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें उन्होंने मोरारजी देसाई के बारे में विस्तृत चर्चा की थी। मोरारजी देसाई का जन्म 1896 में गुजरात में हुआ जो उस समय बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था।

Exit mobile version