Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi ने गोपाल कृष्ण गोखले और महाराणा प्रताप की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले और वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गोखले की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा, कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर मैं श्रद्धांजलि अíपत करता हूं। शिक्षा और सामाजिक सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के उद्देशय़ से कई प्रयासों में भी वह सबसे आगे थे। उनके आदशरें ने महात्मा गांधी सहित कई लोगों को प्रभावित किया। गोखले का जन्म इसी दिन तत्कालीन बॉम्बे प्रदेश में हुआ था।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, कि साहस, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्मिपत कर दिया, जो देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्नेत बना रहेगा।’’ महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था।

Exit mobile version