Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पीएम मोदी ने की महाकुंभ में सेवा दे रहे स्वच्छताकर्मयिों और पुलसिकर्मयिों की करी तारीफ

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवविार को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक सभा को संबोधति करते हुए प्रयागराज महाकुंभ में सेवारत स्वच्छताकर्मयिों व पुलसिकर्मयिों की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा महाकुंभ में सेवा दे रहे स्वच्छताकर्मयिों ने एक साधक की भांति सेवा दी है। वहां जाने वाला हर एक श्रद्धालु उनकी सेवा भावना, उनकी साधना की प्रशंसा कर रहा है। वे जसि मनोवेग और साधक की भांति अपने कर्तव्यों का नर्विहन कर रहे हैं, वह अतुलनीय है। उनकी साधना के कारण ही महाकुंभ का इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होने की ओर अग्रसर है। पीएम ने कहा अपने स्वच्छता भाइयों की सेवा की जतिनी भी सराहना की जाए कम है। वे साधुवाद के पात्र हैं।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में चौबीसों घंटे सेवा दे रहे पुलसिकर्मयिों की भी सराहना की। पीएम ने कहा पुलसिकर्मयिों ने अपनी सेवा से देश व दुनयिा से महाकुंभ में पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं का दलि जीत लयिा है। उन्होंने करोड़ों लोगों को जसि प्रकार संभाला व प्रशंसनीय है। पीएम ने कहा महाकुंभ पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं में से कसिी को भी पुलसिकर्मयिों से कोई शकिायत नहीं है। महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मयिों ने अपने आचरण, व्यवहार व सेवा भावना से देश की कोट-कोट जनता को अपना मुरीद बना लयिा है। महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालु पुलसिकर्मयिों की सराहना करते नहीं थकते।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी है। यह संस्थान कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए समर्पति होगा और दावा है इससे पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र लाभान्वित होगा। पीएम मोदी दो माह में दूसरी बार बुंदेलखंड आए हैं। इससे पहले वह पछिले साल 25 दसिंबर को यहां आए थे। तब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया था।

Exit mobile version